टीवी के सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुई दिशा वकानी आज यानी १७ अगस्त को ४४वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके उनसे जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहे हैं। हालांकि उनको ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाना छोड़े हुए पांच साल का बड़ा वक्त बीत चुका है, लेकिन फिर भी लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। उनकी कमी महसूस करते हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जिस दयाबेन के किरदार ने दिशा वकानी को स्टारडम दिया, टीवी इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में खड़ा कर दिया था, उसी किरदार को उन्होंने अलविदा कह दिया। दरअसल इस पूरे मामले में दिशा वकानी के पति मयूर पाडिया को जिम्मेदार माना जाता है। बताया गया कि दिशा वकानी की तरफ से उनके करियर को लेकर सभी फैसले उनके पति मयूर लेने लगे थे। प्रोड्यूसर्स से शो में काम करने का समय व भुगतान को लेकर भी वहीं बात करते थे। दिशा वकानी के पति और असित मोदी के बीच पेमेंट को लेकर कुछ मतभेद पैदा हो गया। मूयर कह रहे थे कि उनकी वाइफ का कुछ पैसा बकाया है, जबकि असित मोदी का कहना था कि सब कुछ क्लियर हो गया है। बता दें कि दिशा वकानी ने 2015 में शादी की थी। उनके पति मयूर पाडिया एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं। साल २०१७ में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। उसी दौरान उन्होंने शो से मैटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद वो शो पर वापस नहीं गईं।